लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत दफी बाईपास के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों व्यक्ति होंडा शाइन (UP 63 X 1454) से वाराणसी से अपने घर मिर्जापुर की ओर जा रहे थे। लौटू वीर पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संजय कुमार सिंह (उम्र लगभग 42 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल सिंह, निवासी जादवपुर थाना अदलाहट, मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक शिव सिंह (उम्र लगभग 22 वर्ष), पुत्र विजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। घायल युवक को हाईवे एंबुलेंस की मदद से पुलिस बल ने ट्रॉमा सेंटर, वाराणसी भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक और घायल दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे भी अस्पताल पहुंच गए हैं।पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।