रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट जैसी सख्ती ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा जुर्माना

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सामान को लेकर नया नियम लागू किया है। अब बड़े स्टेशनों पर बैग का वजन और आकार एयरपोर्ट की तरह चेक होगा। तय सीमा से ज्यादा सामान होने पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने लखनऊ और प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर इस व्यवस्था की शुरुआत करने का फैसला लिया है। इनमें लखनऊ चारबाग, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, बनारस, मिर्जापुर, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा स्टेशन शामिल हैं। इन जगहों पर प्लेटफार्म पर प्रवेश से पहले इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी।


बिना बुकिंग पकड़े गए तो देना होगा डेढ़ गुना चार्ज

अगर जांच के दौरान किसी यात्री के पास तय सीमा से ज्यादा और बिना बुकिंग का सामान मिला तो उस पर सामान्य दर से 1.5 गुना जुर्माना लगाया जाएगा।रेलवे ने कहा है कि केवल वजन ही नहीं, बल्कि बैग का साइज भी देखा जाएगा। बड़ा बैग कोच में जगह घेरता है, इसलिए उस पर भी पेनल्टी लग सकती है, चाहे उसका वजन सीमा में ही क्यों न हो।रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, त्योहारों और छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। कई यात्री जरूरत से ज्यादा सामान लेकर चलते हैं, जिससे कोच में जगह कम पड़ जाती है और सुरक्षा जोखिम भी बढ़ जाता है। ऐसे में यह नियम भीड़ और अतिरिक्त लगेज पर नियंत्रण रखने में मदद करेगा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post