सारनाथ थाना क्षेत्र में जमीन और गैस एजेंसी हड़पने के मामले में आरोपी मनीष सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस केस में कार्रवाई होने में पूरे पांच साल लग गए।एडवोकेट नीलम सोनकर ने अपने बेटे शिविन सोनकर की शादी 2016 में ज्योति सोनकर से की थी।शादी के बाद ज्योति ने अपने भाई मनीष सोनकर के साथ मिलकर ससुराल की संपत्ति और जमीन पर कब्जा करने की योजना बनाई।दोनों ने फर्जी एनओसी लगाकर संपत्ति अपने नाम करवाई और हंस वाहिनी गैस एजेंसी भी ट्रांसफर करा ली।
घर से बैंक की चेकबुक मिलने पर लाखों रुपये भी निकाल लिए।रिश्तेदारों को बुलाकर घर का सामान और जमीन के दस्तावेज मायके भिजवा दिए।सास नीलम सोनकर ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन पारिवारिक विवाद बताकर मामला टाल दिया गया। बाद में कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिस पर 6 नवंबर 2020 को केस दर्ज हुआ। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आखिरकार कोर्ट की टिप्पणियों के बाद 15 अगस्त 2025 को आरोपी मनीष सोनकर को गिरफ्तार किया गया।आरोपी पर दो मुकदमे दर्ज हैं और उसे जेल भेज दिया गया है।