मंडुवाडीह पुलिस ने शुक्रवार को किशोरी के अपहरण के आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र अशोक कुमार (निवासी जिउतपुरा) को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने किशोरी को प्रेमजाल और शादी के झांसे में फंसाकर घर से भगा लिया था और कई महीनों तक उसे अन्य राज्यों में रखता रहा।मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की लहरतारा की रहने वाली किशोरी कुछ महीने पहले कृष्ण कुमार के संपर्क में आई।युवक ने दोस्ती कर प्रेम संबंध बनाए और शादी का वादा किया।इसके बाद वह किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
किशोरी के गायब होने पर पिता ने थाना मंडुवाडीह में तहरीर दी।सर्विलांस से तलाश की गई तो आरोपी की लोकेशन मुंबई तक मिली।पुलिस ने परिजनों पर दबाव बनाकर आरोपी को लौटने के लिए मजबूर किया।जैसे ही आरोपी किशोरी को लेकर बनारस आया, पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से दबोच लिया किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है, जबकि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।