मिर्जापुर में खाद वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। बुधवार को एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने उर्वरक केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश और एडीएम वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह के निर्देश पर की गई।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने केंद्र प्रभारी संजय त्रिपाठी सहित दुकानदारों को चेतावनी दी कि खाद वितरण में किसी भी तरह की कालाबाजारी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नियम तोड़ने वालों को सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम ने नवीन मंडी परिसर और समोगरा साधन सहकारी समिति सहित कई खाद-उर्वरक दुकानों का 30 मिनट तक बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से बातचीत कर यूरिया और अन्य खाद की उपलब्धता की जानकारी ली गई।उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को उनकी मांग के अनुसार पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी केंद्र पर गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।