भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकरसिलेक्शन कमेटी में संभावित बदलाव का कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया है। हालांकि बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार अगरकर IPL 2025 से पहले ही इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुके थे।
जुलाई 2023 में सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाए गए अगरकर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। साथ ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक भी पहुँची, हालांकि खिताब हाथ से निकल गया था।अगरकर का क्रिकेट करियर कुल 349 अंतरराष्ट्रीय विकेट (टेस्ट-58, वनडे-288, टी-20-3) 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य वनडे में सबसे तेज अर्धशतक (2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों पर) भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट (23 मैचों में) फिलहाल कमेटी में अजीत अगरकर, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत शामिल हैं। माना जा रहा है कि सितंबर 2025 में होने वाली BCCI की वार्षिक बैठक के बाद कमेटी में फेरबदल हो सकता है और एस शरत की जगह नया सदस्य जोड़ा जा सकता है।
Tags
Trending