मिर्जापुर के माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की पहली कार्य परिषद बैठक बुधवार को चुनार स्थित सुरभि शोध संस्थान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने की, जिसमें विश्वविद्यालय से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।बैठक में यह तय किया गया कि विश्वविद्यालय के नाम से ‘राज्य’ शब्द हटाने की अधिसूचना जारी की जाएगी। साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विभागों और पाठ्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया को भी मंजूरी दी गई।इसके अलावा, वित्त समिति और विद्या परिषद की बैठकों में पारित प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति दी गई।
विश्वविद्यालय का लोगो और कुलगीत मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए जाएंगे। साथ ही शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 को भी मंजूरी मिली।बैठक में संबद्ध महाविद्यालयों के लिए समर्थ पोर्टल पर प्रवेश व्यवस्था, शोध कार्य, रिक्त शोध सीटों और शोध अध्यादेश को लेकर भी सहमति बनी।इस अवसर पर सुरभि शोध संस्थान के निदेशक सूर्यकांत जलाना ने सदस्यों का स्वागत किया। बैठक के बाद कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने कहा कि यह बैठक विश्वविद्यालय को नई दिशा और मजबूती देगी और जल्द ही यह संस्थान शिक्षा व शोध का उत्कृष्ट केंद्र बनेगा। बैठक के उपरांत सदस्यों ने निर्माणाधीन विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया।