प्रयागराज में डिवाइडर से भिड़ी बाइक, चालक गंभीर घायल; नंबर से पहचान में जुटी पुलिस

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के महुवरिया गांव में काली मंदिर के सामने एक बड़ा हादसा हो गया। एक बाइक सवार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार पाल के अनुसार, घायल शख्स चोटों की वजह से फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है। उसकी पहचान बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post