रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वार के बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 21 अगस्त को रूस के दौरे पर जाएंगे। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने भी रूस का दौरा कर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।
रूस के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और एस. जयशंकर के बीच बातचीत होगी। बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय एजेंडे के अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग के प्रमुख पहलुओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। कूटनीतिक हलकों में इसे भारत-रूस संबंधों के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है, खासकर मौजूदा वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य में।