पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के नेतृत्व में गोमती ज़ोन के विभिन्न स्कूलों में वृहद साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। त्रिपदा पब्लिक स्कूल बड़ागाँव, चन्द्रप्रभा पब्लिक स्कूल कपसेठी और वाराणसी पब्लिक स्कूल राजातालाब में अधिकारियों ने विद्यार्थियों से संवाद कर साइबर अपराधों के प्रकार, अपराधियों के तरीके और बचाव के उपाय बताए।
छात्रों को फिशिंग, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर बुलिंग और ऑनलाइन गेमिंग ठगी जैसे मामलों के उदाहरण देकर सतर्क रहने की सलाह दी गई। डिजिटल सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, संदिग्ध लिंक से बचाव और सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स का सही उपयोग करने की नसीहत दी गई। अधिकारियों ने संदेश दिया— "क्लिक करने से पहले सोचें, शेयर करने से पहले जांचें।" साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने और cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई। पुलिस का मानना है कि ऐसे अभियान डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और साइबर अपराधों में कमी लाने में अहम भूमिका निभाएंगे।