वाराणसी पुलिस के ऑपरेशन चक्रव्यूह ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। थाना कैण्ट पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को नाजायज हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक 32 बोर की नाजायज पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।पूरे अभियान की निगरानी पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट के निर्देशन में की गई। 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जौनपुर के तूतीपुर निवासी 21 वर्षीय शिवम निगम और सुल्तानपुर के गौरा निवासी 18 वर्षीय अभिषेक तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई वाराणसी पुलिस के उस संकल्प को दर्शाती है, जिसके तहत शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।