पुराना वीडियो वायरल कर राज्य मंत्री की छवि धूमिल करने का आरोप

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रजनीश कनौजिया ने आरोप लगाया है कि अवांछनीय तत्वों द्वारा वर्ष 2018-19 का एक पुराना वीडियो वायरल कर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।रजनीश कनौजिया ने बताया कि यह वीडियो लगभग 5 से 7 वर्ष पुराना है, जब तत्कालीन नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के काशी आगमन के दौरान क्षेत्र के कुछ लोग विकास कार्यों को लेकर पत्रक सौंप रहे थे। 

उसी दौरान राज्य मंत्री, जो उस समय विधायक थे, ने पत्रक देने वालों से कहा था कि हमारे कार्यालय पर पत्रकार दे दीजिए, कार्य हो जाएगा। इस बीच आक्रोश में कुछ बातें हुईं, लेकिन मामला दो-तीन दिन में ही समाप्त हो गया था।उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद से रविंद्र जायसवाल उत्तर प्रदेश के ऐसे अकेले मंत्री हैं जो अपना वेतन तक नहीं लेते और अपने कार्यों से प्रेरणा देते हैं। इस वीडियो को वायरल कर उनकी लोकप्रियता और गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कनौजिया ने चेतावनी दी कि इस कृत्य के खिलाफ कानून का सहारा लिया जाएगा और वीडियो पोस्ट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post