वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश फैजान के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, फैजान वही आरोपी है, जिसने 10 साल के मासूम सूरज की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया कि फैजान का सूरज की मां से अवैध संबंध था। इन संबंधों में बाधा बनने पर, फैजान ने मासूम की जान ले ली।पूछताछ में फैजान ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि सूरज ने उसे और उसकी मां को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद उसने गुस्से और डर में उसकी हत्या कर दी।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है, साथ ही उसे इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा।
Tags
Trending