लोकसभा चुनाव के नतीजों पर उठ रहे सवाल और वोट चोरी के आरोपों के बीच गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को ही वाराणसी का ‘वास्तविक सांसद’ घोषित कर दिया।सुबह से ही सपा और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पर पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की गूंज और पटाखों की आवाज़ के बीच कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और जीत की मिठाई खिलाई।
अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वाराणसी की जनता ने उन्हें अपना सांसद चुना है, लेकिन बीजेपी ने वोट चोरी कर नतीजे पलट दिए। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में उन्हें भारी जनसमर्थन मिला, जिसे नकारा नहीं जा सकता।सपा से जुड़े अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने भी अजय राय को बधाई देते हुए कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में वह हमारे लिए सांसद हैं और रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सच्चाई के लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा।