वाराणसी में ‘हर घर तिरंगा’ रैली, देशभक्ति के रंग में रंगा सिगरा इलाका

 वाराणसी के सिगरा इलाके में बुधवार शाम देशभक्ति का नज़ारा कुछ खास था ट्राई टू फाईट फाउंडेशन ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य रैली निकाली। हाथों में लहराते तिरंगे और चेहरों पर देशप्रेम का जोश लिए बच्चे और युवा उमड़ पड़े सड़कों पर। भारत माता मंदिर से शुरू हुई रैली, तिलक जी की प्रतिमा तक पहुंची और फिर वापसी पर यहीं हुआ समापन।

देशभक्ति गीतों और नारों से गूंज उठा सारा इलाका संस्था के पदाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा मकसद है हर घर पर तिरंगा फहराने की प्रेरणा और राष्ट्रीय एकता का संदेश। रैली के दौरान सिगरा थाना पुलिस ने संभाली सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था स्थानीय लोगों ने सराहते हुए कहा — ऐसे आयोजन बच्चों और युवाओं के दिलों में देशप्रेम की लौ और तेज़ कर देते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post