वाराणसी के जाल्हूपुर तहसील के ग्राम बराई में रहने वाली शीला यादव ने आरोप लगाया है कि उनके ससुर बच्चा लाल यादव की पुश्तैनी भूमि (आराजी नं. 1076) पर दबाव बनाकर कब्जे की कोशिश की जा रही है। शीला यादव ने बताया कि पूर्व में राजस्व निरीक्षक द्वारा की गई पैमाइश में यह स्पष्ट हो चुका है कि विवादित भूमि विपक्षी हरिशंकर की भूमि से संबंधित नहीं है।इसके बावजूद 30 जुलाई 2025 को हरिशंकर यादव और उनके पुत्रों ने क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस चौकी चिरईगांव की मौजूदगी में जबरन खुट्टा गाड़कर मेड़बंदी का प्रयास किया। विरोध करने पर प्रार्थिनी के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी गई।
प्रार्थिनी ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और राजस्व विभाग की अनावश्यक मेड़बंदी को तत्काल रोका जाए।