बेली अस्पताल निरीक्षण: गैरहाजिर डॉक्टरों का वेतन रोका, डीएम ने दी सख्त चेतावनी

 प्रयागराज  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर ड्यूटी से नदारद मिले, जिस पर डीएम ने उनका वेतन रोकने और एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए।उपस्थिति रजिस्टर की जांच में सर्जन डॉ. आरसी त्रिपाठी, एनेस्थेटिक डॉ. अभिषेक मिश्रा, डेंटिस्ट डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. सैनी तिवारी, डॉ. आरएस ठाकुर, डॉ. विमलेन्दु शेखर, डॉ. सुरेश सिंह और डॉ. मनीष कुमार मिश्रा अनुपस्थित मिले। इनमें से डॉ. अभिषेक मिश्रा जनवरी 2025 से बिना सूचना लगातार अनुपस्थित हैं।

उनके खिलाफ शासन को कार्रवाई हेतु पत्र भेजने के आदेश दिए गए।डीएम ने ओपीडी, पंजीकरण काउंटर, रिपोर्ट काउंटर, पेमेंट काउंटर, ऑपरेशन वार्ड, महिला सर्जिकल वार्ड, सेमी प्राइवेट वार्ड, पीआईसीयू, एमआरआई और डिजिटल एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके सिंह ने शिकायत की कि जनपद में मेडिकल स्टोर बिना परामर्श के स्टेरॉयड दवाएं बेच रहे हैं, जिससे मरीजों में चर्म रोग बढ़ रहे हैं। इस पर डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टर को ऐसे मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर लाइसेंस निरस्त करने और कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post