माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने रसूलपुर मरियाडीह, रसूलपुर कासीपुर और मुंडेरा इलाके में करीब 15 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।पीडीए अधिकारियों के मुताबिक यह कॉलोनी अतीक के करीबी जैद खालिद, संजय यादव उर्फ गुड्डू और उदय यादव सहित कई लोगों द्वारा बसाई जा रही थी। कृषि भूमि पर बिना अनुमति के भूखंड काटकर लोगों को बेचा जा रहा था, लेकिन इसके लिए प्राधिकरण से कोई लेआउट स्वीकृति नहीं ली गई थी।
इसी कारण इसे अवैध घोषित कर बुलडोजर चलाया गया।अभियान का नेतृत्व जोन-1 के जोनल अधिकारी ने किया। मौके पर प्रवर्तन टीम, अवर अभियंता और सुपरवाइजर मौजूद रहे। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए धूमनगंज और पूरामुफ्ती थाने की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी। पुलिस सुरक्षा में कार्रवाई बिना किसी विरोध के पूरी हुई।जोनल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे केवल प्राधिकरण से स्वीकृत कॉलोनियों में ही प्लॉट खरीदें, वरना भविष्य में उन्हें आर्थिक नुकसान और कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है।