उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि के बाद उत्तराखंड के चंपावत जिले में प्रशासन सतर्क हो गया है। एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आदेश जारी करते हुए एक सप्ताह तक बाहरी राज्यों से मुर्गी, अंडे और मुर्गी फीड के आयात पर रोक लगा दी है।
डीएम ने मुर्गी पालकों और व्यापारियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि पोल्ट्री फार्म में सफाई और निगरानी बढ़ाई जाए। साथ ही किसी भी संदिग्ध बीमारी या मौत की सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दी जाए, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।
Tags
Trending