वाराणसी कमिश्नरेट के डीआईजी एवं एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) राजेश कुमार सिंह ने आज लंका थाना का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि यह वार्षिक निरीक्षण है, जिसमें थाने का भ्रमण किया गया। उन्होंने कहा कि थाना लंका की पुरानी बिल्डिंग कंडम घोषित हो चुकी है, लेकिन उसकी नीलामी की प्रक्रिया अभी लंबित है।
इसे शीघ्र ही पूरा कर नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।डीआईजी ने बताया कि थाने में बैरक की कमी है, इसलिए नई बैरक का निर्माण भी कराया जाएगा। साथ ही पुराने माल और गाड़ियों के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए गए हैं। जो सामान लावारिस हैं उन्हें नियम अनुसार नीलाम किया जाएगा।
Tags
Trending