रोहनिया के शौर्य सिंह का चंडीगढ़ क्रिकेट हॉस्टल में हुआ चयन

अमरा खैरा चितईपुर निवासी 12 वर्षीय क्रिकेट प्रतिभा शौर्य सिंह का चयन प्रतिष्ठित चंडीगढ़ क्रिकेट हॉस्टल में हुआ है। शानदार बल्लेबाज़ी और ऑलराउंड खेल से उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।शौर्य लंबे समय से बीएचयू एंफीथिएटर मैदान में अभ्यासरत हैं। पिता धीरेन्द्र कुमार सिंह ने घर पर ही पिच तैयार कर कोच अरुण कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण की व्यवस्था की। 

साथ ही डॉ. वैभव राय के मार्गदर्शन से उनके खेल में निखार आया।शौर्य ने चयन को अपने करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए कोच, पिता और परिवार का आभार जताया। वहीं हॉस्टल प्रबंधन को विश्वास है कि शौर्य भविष्य में बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post