लोलार्क छठ महापर्व – काशी का पावन लोलार्क कुंड सजधज कर भक्तों के स्वागत को तैयार

लोलार्क छठ के अवसर पर वाराणसी का ऐतिहासिक लोलार्क कुंड श्रद्धालुओं के लिए सज-संवरकर तैयार किया जा रहा है। प्रशासन और नगर निगम की ओर से कुंड परिसर की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, विद्युत व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।हर साल की तरह इस बार भी देशभर से हजारों श्रद्धालु कुंड में आकर आस्था की डुबकी लगाएंगे और संतान सुख एवं आरोग्य की कामना करेंगे। 

विशेष रूप से महिलाएँ लोलार्क छठ का व्रत रखकर पूजन-अर्चन करेंगी।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंड परिसर में चिकित्सा शिविर, पेयजल और शेड की व्यवस्था की गई है।नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि लोलार्क कुंड की सीढ़ियों की सफाई और कुंड के जल की शुद्धिकरण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। साथ ही आसपास के रास्तों पर भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post