चितईपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुरी कॉलोनी में चैन स्नेचिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दो बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के सामने बैठी महिला से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए।पीड़िता पुष्पा देवी (58 वर्ष), पत्नी पनारू साव, निवासी गणेशपुरी कॉलोनी हैदराबाद गेट सुसुवाही ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह उठकर दुकान के सामने बैठी थीं। इसी बीच दो युवक बाइक से आए। पहले उन्होंने आगे जाकर बाइक मोड़ी और पास आकर मोबाइल दिखाते हुए पता पूछने का बहाना किया। महिला जैसे ही मोबाइल देखने लगी, तभी बदमाशों ने उनकी सोने की चेन झपट ली और भाग निकले।महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग और उनके परिजन बाहर आए लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
सूचना पाकर चितईपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।इस घटना पर करौंदी वार्ड पार्षद श्यामभूषण शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, “कुछ समय पहले मेरी चाची के साथ भी चैन स्नैचिंग हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाई। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हमें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ेगा।”लगातार हो रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में भय और आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस की नाकामी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।