सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल एवं एसबीएस इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी और प्रबंधक तृप्ति तिवारी द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान की गूंज से विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
बच्चों द्वारा जोशीले मार्च पास्ट और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से माहौल उत्साहपूर्ण हो उठा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय परिसर में दही-हांडी का आयोजन भी किया गया, जिसे अविरल अवस्थित ने फोड़कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।
समारोह के अंत में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर राम श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी पदाधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अर्पिता अग्रहरि ने कुशलतापूर्वक किया।