आर. एस. मेमोरियल एकेडमी, भिखारीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्सव गरिमामय वातावरण में मनाया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष वी. पी. राय द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। तिरंगे के सलामी के साथ पूरा प्रांगण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और विद्यार्थियों ने अनुशासित पंक्तियों में भागीदारी निभाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता सहनिदेशिका अर्चना सिंह ने की।
उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों—त्याग, अनुशासन और जिम्मेदारी—पर प्रकाश डाला तथा कहा कि नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना होगा। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का स्मरण करते हुए विद्यार्थियों से नैतिक आचरण, सामाजिक सहभागिता और पर्यावरण–संरक्षण जैसे क्षेत्रों में पहल करने का आह्वान किया।विद्यालय प्रभारी सीमा सिंह एवं सुमन सिंह ने पूरे कार्यक्रम का संयोजन और संचालन संभाला। उन्होंने अतिथियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि विद्यालय हर वर्ष इस दिवस को सीखने–समझने और समाज–सेवा के संकल्प के रूप में मनाता है।
कार्यक्रम के अंत में दोनों ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य और कविताएं पेश कीं। इन प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता के मूल्यों और विविधता में एकता का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में रंगोली, तिरंगा झंडियों और सूक्तियों के माध्यम से साज-सज्जा की गई, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बना रहा। शिक्षकों–शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी और अनुशासनात्मक व्यवस्था उल्लेखनीय रही।समारोह का समापन स्वतंत्रता, एकता और सामाजिक समरसता के संदेश के साथ हुआ। राष्ट्रगान के बाद उपस्थित जनों को मिठाई वितरित की गई और विद्यार्थियों ने देशहित में सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया।