कार्यक्रम की शुरुआत एन०सी०सी० कैडेट्स एवं स्काउट कैडेट्स द्वारा विद्यालय के चेयरमैन सुदामा सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देने से हुई। इसके पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 'ओ देश मेरे' गीत की अद्भुत और अविस्मरणीय प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। छात्रा आस्था जायसवाल ने अपने मर्मस्पर्शी भाषण से सभी के हृदय को छू लिया, वहीं 'योद्धा हूँ मैं' गीत पर छात्राओं के जोशपूर्ण नृत्य ने पूरे वातावरण को रोमांचित कर दिया।
प्रधानाचार्या संध्या सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि "देश सेवा ही सर्वोच्च सेवा है और हमें सदैव अपने राष्ट्र के सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहना चाहिए"। मंच का संचालन आवेश राय और इशिता सिंह ने सफलतापूर्वक किया।इस अवसर पर एन०सी०सी० अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जायसवाल, हेडमिस्ट्रेस सारिका सिंह, जे०पी० सिंह, ए०के० त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, आनंद रतन मिश्रा, योगेन्द्र नारायण चौबे समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति के नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा।