लोहता की सड़कों पर उमड़ा तिरंगे का सैलाब, हजारों ने बढ़ाया देशभक्ति का जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशानुसार 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान और स्वच्छ भारत, स्वच्छ काशी का संदेश देने के लिए लोहता में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया।विशेष बात यह रही कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक तिरंगा यात्रा में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया। यह पहला अवसर था जब इतनी बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे। 

यात्रा के दौरान लोगों ने देशभक्ति के नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया।मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो काशी के सांसद हैं, ने हर घर तिरंगा अभियान का नेतृत्व किया। उनका उद्देश्य है कि देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को याद किया जाए और उनके बलिदान का संदेश घर-घर पहुंचे।स्थानीय पार्षदों और नेताओं ने कहा कि विपक्ष को इस जनभागीदारी से सबक लेना चाहिए, क्योंकि आज हर घर और युवाओं के हाथों में तिरंगा लहराना देश की एकता और गौरव का प्रतीक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post