भारत आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस मौके पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी फोटो के साथ लिखा “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद।”भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर साझा की, जबकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी नंबर 5 जर्सी पहने हुए फोटो पोस्ट कर लिखा
“मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, जय हिंद।” उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।वीवीएस लक्ष्मण ने तिरंगे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि इस दिन हमें उन अनगिनत बलिदानों को याद करना चाहिए जिनकी बदौलत हमें आजादी मिली। साथ ही उन्होंने हर दिन एक उज्जवल और मजबूत भारत बनाने का संकल्प लेने की बात कही।इरफान पठान ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारी आजादी कठिन संघर्ष और मेहनत से मिली है, जिसे हमें भावना, कर्म और एकता से जीवित रखना होगा।