बरेका में तिरंगे के सम्मान संग देशभक्ति की गूंज, 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:15 बजे प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। ठीक 8:29 बजे महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह का आगमन हुआ, जिसके बाद 8:30 बजे उन्होंने ध्वजारोहण किया। 

राष्ट्रगान के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा दल, भारत स्काउट एवं गाइड, इंटर कॉलेज स्काउट-गाइड, कब और बुलबुल दस्तों द्वारा परेड सलामी दी गई। 8:35 बजे महाप्रबंधक ने परेड का निरीक्षण किया और 8:40 बजे अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए बरेका की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। 

इसके बाद 8:55 बजे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा बरेका महिला कल्याण संगठन ने केन्द्रीय चिकित्सालय को व्हीलचेयर भेंट की। 9:00 बजे से 10:00 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें डॉग शो, देशभक्ति समूह गान, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं।

चेतना महाविद्यालय, बरेका इंटर कॉलेज, रोट जॉर्ज स्कूल, सेंट जॉन्स स्कूल, स्काउट-गाइड व सांस्कृतिक संस्थाओं के बच्चों ने "जब जब तिरंगे का नाम आएगा", "कश्मीर से कन्याकुमारी", "सिंहासन खाली करो", और "हनुमान चालीसा" जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 10:00 बजे प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इसके बाद 10:05 बजे महाप्रबंधक चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों का हालचाल लिया और उपहार वितरित किए। 10:40 बजे वे अधिकारी क्लब पहुंचे और समारोह का समापन हुआ। 

इस अवसर पर बरेका के विभिन्न विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी परिषद सदस्य, स्काउट-गाइड, आरपीएफ, सिविल डिफेंस, सांस्कृतिक संस्थाओं के सदस्य एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे। समारोह का संचालन के.के. सिंह और शैलेन्द्री ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post