मुंबई में आज भारतीय टीम का एशिया कप स्क्वॉड घोषित किया जाएगा। चयनकर्ताओं के फैसले इस बार कई चौंकाने वाले हो सकते हैं।शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों का चयन इस बार मुश्किल माना जा रहा है।बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की पूरी संभावना है।सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की है।बाकी स्लॉट के लिए अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा है।तीसरे ओपनर की रेस में गिल और यशस्वी हैं, लेकिन फिलहाल जायसवाल आगे दिख रहे पहले विकल्प के तौर पर संजू सैमसन लगभग तय माने जा रहे हैं।दूसरे विकेटकीपर के लिए ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन के बीच मुकाबला है। IPL प्रदर्शन के आधार पर जितेश के चुने जाने की संभावना ज्यादा है।मोहम्मद सिराज का चयन कठिन दिख रहा है।तेज गेंदबाजी में बुमराह, अर्शदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के नाम मजबूत दावेदार हैं।हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर के रूप में रहेंगे।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती का नाम लगभग तय है। वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है।सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग/वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ रखा गया है।भारत 10 सितंबर को UAE, 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से खेलेगा।सुपर-4 में पहुंचने पर भारत-पाकिस्तान की टीमें 21 सितंबर को फिर भिड़ेंगी।फाइनल 28 सितंबर को होगा।अगर दोनों टीमें लगातार जीतती रहीं, तो टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के तीन मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।