दुर्गाकुंड स्थित माँ कुष्मांडा दुर्गा मंदिर में 20 अगस्त से वार्षिक श्रृंगार महोत्सव और सात दिवसीय संगीत समारोह का शुभारंभ हो गया। यह आयोजन 26 अगस्त तक चलेगा। प्रतिदिन माँ का अलग-अलग भव्य राजर्षि श्रृंगार होगा और देशभर के दिग्गज कलाकार संगीतमयी अर्पण करेंगे।महंत पं. कौशलपति द्विवेदी ने बताया कि इस बार आयोजन को दो हिस्सों में बाँटा गया है। पहले तीन दिन शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां होंगी और अगले चार दिन लोक एवं भक्ति संगीत की धारा प्रवाहित होगी। शास्त्रीय श्रृंखला में पद्मभूषण पं. साजन मिश्रा, पद्मश्री पं. रोनू मजूमदार, पं. राजेन्द्र प्रसन्ना, पं. देवव्रत मिश्र समेत कई बड़े कलाकार मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
वहीं लोक संगीत में सांसद मनोज तिवारी, भरत शर्मा व्यास, महुआ बनर्जी, अरविंद अकेला कल्लू, गोपाल राय, आर्यन बाबू सहित 80 से अधिक भजन गायक माँ की स्तुति करेंगे।समारोह का उद्घाटन शहनाई वादन से हुआ जबकि समापन 26 अगस्त को त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार की भजन संध्या और विशाल भंडारे के साथ होगा। अंतिम दिन हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।कोलकाता से आए कारीगरों ने मंदिर को विशेष रूप से सजाया है। विद्युत झालरों और आकर्षक अलंकरण से पूरा मंदिर परिसर भक्तों के लिए भक्ति, आस्था और संगीत का अद्भुत केंद्र बना हुआ है।