लालपुर नौडीहा में स्कूल जाने वाले बच्चों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। राजगढ़ ब्लॉक के इस गांव से फूलसागरा अटारी प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाला लगभग एक किलोमीटर का रास्ता गड्ढों और कीचड़ से भरा हुआ है। हालत इतनी खराब है कि बच्चे रोज़ाना स्कूल जाने से बचने लगे हैं।ग्रामीणों ने 19 जुलाई 2025 को तहसील दिवस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को इस समस्या से अवगत कराया था। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को 15 दिन में सड़क दुरुस्त करने का आदेश भी दिया था,
लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ।गांव के निवासी सदानंद ने बताया कि ट्रैक्टरों की लगातार आवाजाही से सड़क और भी जर्जर हो गई है। वहीं कृष्णानंद, वीरेंद्र कुमार, महेश, कन्हैयालाल और रमेश चंद्र सहित अन्य ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क पर गिट्टी या मुरम डलवाकर बच्चों की परेशानी दूर की जाए।खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र वर्मा का कहना है कि वे मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाएंगे। हालांकि, अब तक कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी बढ़ती जा रही है।