लंका मार्ग स्थित क्यूबाना हाइट्स सभागार में माबा इवेंट्स द्वारा टैलेंट हंट शो “काशीकृति” का तीसरा ऑडिशन हुआ। इस मौके पर वाराणसी समेत अन्य जिलों से आए प्रतिभागियों ने डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग, मेकअप और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के ऑडिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।आयोजन की डायरेक्टर पूजा बराट ने बताया कि काशीकृति का उद्देश्य युवाओं की छुपी प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें करियर में आगे बढ़ाने के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है।
ज्यूरी में खुशी मिश्रा (मिस इंडिया यूनिवर्स), प्रणव लहा, वैभव शर्मा, ज्योति और सलोनी गुप्ता शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मेघा और शिवांग पांडेय ने किया।सहयोग में शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन की संस्थापिका प्रीति रवि जायसवाल, फिल्ममेकर उत्कर्ष वर्मा, सिद्धार्थ और अभिषेक रहे। ऑडिशन की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी एसकेएस फोटोग्राफी द्वारा की गई।