कजाकिस्तान के श्यामकेंट में चल रही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सौरभ चौधरी, अनमोल जैन और आदित्य मालरा की तिकड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 1735-52x अंक हासिल किए।गोल्ड चीन की टीम (1744-51x) को मिला, जबकि ईरान (1733-62x) ने ब्रॉन्ज जीता।सिंगल्स में अनमोल छठे स्थान पर अनमोल जैन ने व्यक्तिगत मुकाबले में फाइनल तक पहुंचकर 155.1 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया। क्वालिफिकेशन में वे 580-17x अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे थे। इस इवेंट का गोल्ड चीन के हू काई, सिल्वर कोरिया के सुहयोन होंग और ब्रॉन्ज ईरान के आमिर जोहारीखौ को मिला।
आदित्य मालरा (579-20x) 13वें और सौरभ चौधरी (576-15x) 21वें स्थान पर रहे। वहीं, भारत के अमित शर्मा ने 588-24x अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में पहला स्थान पाया, लेकिन वे केवल रैंकिंग पॉइंट्स के लिए खेल रहे थे।भारतीय दल में 35 सीनियर और 129 जूनियर निशानेबाज इस बार भारत के 35 सीनियर शूटर 15 इवेंट्स में भाग ले रहे हैं। इनमें ओलिंपियन और एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर भी शामिल हैं। इसके अलावा, भारत के 129 जूनियर निशानेबाज भी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं।पहले ही दिन भारतीय जूनियर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते।17 वर्षीय गिरीश गुप्ता ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ इवेंट में गोल्ड जीता।14 वर्षीय देव प्रताप ने इसी स्पर्धा में सिल्वर अपने नाम किया।कपिल बैन्सला ने जूनियर पुरुष एयर पिस्टल में गोल्ड हासिल किया।यूथ और जूनियर पुरुष टीम इवेंट्स में भी भारत ने सिल्वर मेडल जीता।