मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। इसके लिए बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी हिदायत दी गई है कि वे किसी दबाव में या घर बैठकर काम न करें।
नए मतदाताओं का नाम जोड़ते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह नाम कहीं और दर्ज न हो।मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 19 अगस्त से 22 सितंबर 2025 तक secup.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसमें बल्क या सामूहिक फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।19 से 29 अगस्त 2025: बीएलओ घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करेंगे।23 से 29 सितंबर 2025: ऑनलाइन आवेदनों की जांच होगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।