शिवपुर थाना क्षेत्र में लेखपाल और वकील के बीच हुई मारपीट की घटना अब गरमाती जा रही है। परसों हुए इस विवाद में वकीलों की तरफ से पहले ही एक लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं, इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए लगभग 25 लेखपाल एकजुट होकर शिवपुर थाने पहुंच गए।लेखपालों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना में केवल एकतरफा मुकदमा दर्ज किया गया है। उनका कहना था कि विवाद में दोनों पक्ष शामिल थे, फिर भी कार्रवाई सिर्फ लेखपाल के खिलाफ की गई।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वकील पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।थाने पर मौजूद लेखपालों ने यह भी कहा कि वे उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देंगे और आवश्यक हुआ तो कार्य का बहिष्कार भी करेंगे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की बात कह रही है।कुल मिलाकर वकील-लेखपाल विवाद अब तूल पकड़ने लगा है और प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।