स्वतंत्रता दिवस पर तरन्नुम खान ने वंचित बच्चों के बीच शिक्षा सामग्री और मिठाइयाँ बाँटकर देशभक्ति और मानवता का संदेश दिया

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेविका तरन्नुम खान ने गरीब और वंचित बच्चों के बीच शिक्षा सामग्री और मिठाइयाँ वितरित कर न केवल उनकी जरूरतों को पूरा किया, बल्कि उनके जीवन में खुशी और उत्साह का माहौल भी बना दिया। यह कार्यक्रम बाजारडीह बड़ी गैबी क्षेत्र और केंट रोडवेज स्विमिंग पूल के नीचे रहने वाले बच्चों के लिए आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। कई बच्चों ने पहली बार नई कॉपी, पेंसिल और रबर पाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। मिठाइयाँ पाकर उनका उत्साह और बढ़ गया।

बच्चों ने तरन्नुम खान और उनकी टीम का धन्यवाद किया और इस पहल को अपने जीवन के लिए प्रेरक बताया।समाजसेविका तरन्नुम खान ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल वस्तुएँ बांटना नहीं है, बल्कि बच्चों के जीवन में शिक्षा की ज्योति जगाना है। 15 अगस्त हो या कोई आम दिन, जब भी समय मिलता है, हम वंचित बच्चों तक शिक्षा से जुड़ी सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाते रहते हैं। हमारा मानना है कि हर बच्चा शिक्षा के अवसर से लाभान्वित हो और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े।”स्थानीय लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उनका कहना है कि इस तरह के प्रयास न केवल बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हैं, बल्कि उनमें जिम्मेदारी, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की भावना भी विकसित करते हैं। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post