महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 17 अगस्त को वाराणसी हॉस्पिटल, गुरुधाम में निःशुल्क महिला जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।इस दौरान महिलाओं से संबंधित सभी रोगों की जांच और उपचार किया जाएगा, जिसमें शुगर टेस्ट, खून की जांच तथा थायरॉयड जांच जैसी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आंचल जैन ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय रहते रोगों का निदान करना है।