हजारों कदम, एक तिरंगा , वाराणसी की सड़कों पर देशभक्ति का जश्न

आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी की सड़कों पर देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। हजारों युवाओं की भागीदारी वाली भव्य तिरंगा यात्रा काशी रेलवे स्टेशन से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए आज़ाद पार्क पहुँची।यात्रा के दौरान फिज़ाओं में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों के साथ देशभक्ति के गीत गूंजते रहे। बैंड-बाजे की धुन पर राष्ट्रभक्ति के तराने पूरे माहौल को जोश और उमंग से भरते रहे।

हाथों में लहराते तिरंगे और बाइक रैली ने इसे और भी भव्य बना दिया।पूरे रास्ते युवा पैदल और बाइक पर उत्साह के साथ तिरंगा लहराते हुए बढ़ते दिखे। तिरंगे की इस भव्य यात्रा में योगी सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता अम्बरीश सिंह भोला ने भी शिरकत कर युवाओं का हौसला बढ़ाया।इस मौके पर युवाओं ने संदेश दिया कि भारत की आज़ादी और अखंडता की रक्षा के लिए वे हरदम तत्पर हैं और तिरंगा उनका गौरव और प्रेरणा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post