79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी में राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन की ओर से भव्य ध्वजारोहण और विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू मार्केट, इंग्लिशिया लाइन में ध्वजारोहण से हुई। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने ध्वजारोहण कर कहा कि भारत वीरता और बलिदानों की परंपरा से विश्व में विशेष पहचान रखता है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर काशी का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि, पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वनिधि योजना को व्यापारियों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम बताया।ध्वजारोहण के बाद संगठन कार्यालय से लगभग 10 किलोमीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें पदाधिकारी, सदस्य और शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा पूरे शहर में देशभक्ति और एकता का संदेश देती रही।इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की, संचालन राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा ने दिया।