प्रयागराज में एक ही रात में पुलिस ने दो एनकाउंटर किए। करैली थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान सैदपुर करैली मुख्य मार्ग पर रेलवे डॉटपुल बख्शीमोढ़ा के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई।बाइक सवार ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश आज़ाद उर्फ़ बिल्ली (32) घायल हो गया।
वह झारखंड के साहेबगंज का रहने वाला है और फिलहाल करैली में रह रहा था।आज़ाद पर प्रयागराज के कई थानों में एनडीपीएस, विस्फोटक पदार्थ, चोरी और हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं। जिस मामले में वह वांछित था, उसमें तीन अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने उसके पास से 12 बोर का तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद की तथा आर्म्स एक्ट के तहत नया केस दर्ज किया है।