प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान चेन स्नैचिंग में शामिल तीन आरोपी पकड़े गए, जिनमें से एक को गोली लगी है।22 अगस्त की रात नैनी पुलिस और एसओजी टीम पुराना यमुनापुल के पास वाहनों की जांच कर रही थी। तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दानिश पुत्र अल्ताफ (28) घायल हो गया, जबकि उसके साथी फैसल शेख (19) और शमशेर उर्फ ट्रैक्टर (19) भी पकड़ लिए गए।
आरोपियों से 88,640 रुपए नकद, दो सोने जैसी धातु की चेन, एक देसी पिस्टल, चार कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने 13 से 17 अगस्त के बीच नेहा हॉस्पिटल, अल्लापुर डाट पुल, जिराफ चौराहा और खरकोनी इलाके में चेन स्नैचिंग करने की बात कबूल की।मुख्य आरोपी दानिश के खिलाफ प्रयागराज और कौशांबी में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर घायल दानिश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।