प्रयागराज के शंकरगढ़ क्षेत्र में प्रयागराज-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलिका सैंड सड़क पर फैलने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। शिवराजपुर के पास ट्रक और ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही से लगातार रेत सड़क पर गिर रही है, जिससे खासतौर पर बाइक सवार परेशान हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर फैली रेत के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
लल्लू, श्याम सुंदर, लाल बहादुर, सुरेंद्र और मुकेश जैसे ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने अभी तक इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की नियमित सफाई कराई जाए और अवैध रूप से सिलिका सैंड ढोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, लोगों को इस खतरे के प्रति जागरूक करने की भी जरूरत बताई गई है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन सख्ती नहीं करेगा, यह समस्या बनी रहेगी।
Tags
Trending