बाबा बटुक भैरव मंदिर में 24 अगस्त को भव्य जल विहार श्रृंगार महोत्सव

आगामी 24 अगस्त को बाबा बटुक भैरव मंदिर में भव्य जल विहार श्रृंगार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर परिसर में जोर-शोर से तैयारियाँ चल रही हैं।मंदिर के महंत भास्कर पुरी जी ने बताया कि आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए विशेष रूप से कोलकाता से दर्जनों फूल-पत्ती सजावट कारीगर बुलाए गए हैं, जो मंदिर प्रांगण को आकर्षक फूल-पत्तियों से सजा रहे हैं।

इस बार महोत्सव का मुख्य आकर्षण फूल-पत्तियों से निर्मित गुफाएँ होंगी, जिनसे होकर श्रद्धालु बाबा के दरबार तक पहुँचेंगे और हाजिरी लगाएंगे।भास्कर पुरी जी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस महोत्सव में पहुँचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य के भागी बनें। आयोजन के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post