चितईपुर पंचकोसी मार्ग स्थित एक लान में आज रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने 37 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पार्षद एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।रोहनिया विधायक डॉ. पटेल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लगभग 10 वार्डों में कुल 48 स्थानों पर विकास कार्य होने हैं, जिनमें से 37 कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में यह विकास कार्य जनता को समर्पित किए जा रहे हैं। कार्यों की शुरुआत एक सप्ताह के भीतर हो जाएगी। लगभग 7 से 8 करोड़ रुपये की लागत से ये परियोजनाएँ विभिन्न वार्डों में पूरी की जाएँगी।
जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि रोहनिया विधानसभा को मॉडल के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। विधायक और संगठन मिलकर जनहित के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में और भी बड़े विकास कार्य क्षेत्र में शुरू किए जाएँगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुसुवाही के पार्षद गुड्डू पटेल, सीर गोवर्धनपुर के पार्षद प्रतिनिधि श्रीराम सिंह उर्फ कल्लू पहलवान, अभय सिंह, राजेंद्र पटेल, अमित सिंह पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।