काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा कालभैरव का 111वां वार्षिक विराट हरियाली श्रृंगार महोत्सव 22 अगस्त को भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।महोत्सव में प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने बाबा के चरणों में भक्ति संगीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं इस बार की विशेष आकर्षण रही श्मशान भैरव की झांकी, जिसने भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बाबा के हरियाली श्रृंगार दर्शन अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ हुए, जिनमें हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। देर रात तक मंदिर परिसर भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मध्यरात्रि 12 बजे की महाआरती रही, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में “हर-हर महादेव” और “जय कालभैरव” के जयकारे गूंज उठे।आयोजन की जिम्मेदारी आचार्य राजेश कुमार मिश्र एवं उनकी टीम द्वारा की गई।