वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार – एसओजी की छापेमारी में 9 गिरफ्तार

वाराणसी कमिश्नरेट की एसओजी-2 टीम ने रोहनियां थाना क्षेत्र के भदवर इलाके में एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया। यह कार्रवाई एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 4 युवतियों, 4 पुरुष ग्राहकों और संचालक को गिरफ्तार किया। 

स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद हुईं। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि एसओजी-2 की लगातार कार्रवाई से जनता का विश्वास पुलिस पर बढ़ा है और लोग गलत गतिविधियों की सूचना भी पुलिस को दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह छापा भी जनता से मिली गुप्त सूचना के आधार पर ही मारा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post