चंदौली के चकिया में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुदेव वाटिका में राजेश्वरी समूह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।भजन गायक शुभांग कृष्ण दास ने भक्तिमय प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। उन्होंने श्रीकृष्ण भक्ति के जरिए ईश्वर के प्रति समर्पण का संदेश दिया। भारी बारिश के बावजूद टेंट में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच भजनों का आनंद लिया।राजेश्वरी समूह पिछले तीन वर्षों से लगातार राधा अष्टमी पर इस आयोजन को कराता आ रहा है। कार्यक्रम में शिवजी, किशन श्रीवास्तव, सुधांशु जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार तरुण भार्गव, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव और अवधेश द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल बना दिया।