श्रावण मास के पावन अवसर पर चेतगंज स्थित पीला माली के आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अति प्राचीन शीतला माता का भव्य हरियाली जलविहार श्रृंगार विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर माता रानी को फूलों से सजे पालने में विराजमान कर भक्तों द्वारा झुलाया गया। समूचे मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों और फूल-पत्तियों से अत्यंत मनमोहक ढंग से सजाया गया।
श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में देर रात तक भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और जयकारों के साथ मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत पवन सैनी ने शीतला माता मंदिर की प्राचीनता और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह स्थान जनविश्वास का केंद्र है, जहां आने से श्रद्धालुओं को सुख, शांति और रोगों से मुक्ति मिलती है।
भक्त तुषार शर्मा ने भी बताया कि वे वर्षों से इस मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे हैं और यहां मां की कृपा से कई कष्टों से छुटकारा मिला है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन सैनी, महेंद्र नाथ सैनी, तुषार शर्मा, जितेंद्र नाथ सैनी, हिमांशु गुप्ता, सागर सैनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं सेवकगण शामिल रहे।