बहनों ने भाई पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न का आरोप

प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर उचवागढ़ी मोहल्ले में रहने वाली रीतिका कुशवाहा (21) ने अपने भाई राहुल कुशवाहा पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और शारीरिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। रीतिका का कहना है कि वह हिंदू हैं और मुसलमान नहीं बनना चाहतीं, लेकिन भाई और उसकी साथी उस पर लगातार दबाव बना रहे हैं।रीतिका ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हुए बताया कि उसके भाई ने एक मुस्लिम महिला रूबिया को घर में रख लिया है। तब से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। भाई अब नमाज पढ़ता है, मजार जाता है और पूरे परिवार पर भी यही रीति-रिवाज अपनाने का दबाव डालता है। विरोध करने पर मारपीट करता है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि छोटी बहन राधिका ने भी इसका विरोध किया था, लेकिन उसे मौलाना के पास ले जाया गया और लगातार मानसिक व शारीरिक दबाव के चलते पिछले साल उसकी मौत हो गई। अब वही दबाव उस पर डाला जा रहा है।रीतिका की बड़ी बहन कंचन ने भी भाई पर गंभीर आरोप लगाए। उसने बताया कि राहुल पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का है और 2021 में बमबाजी की घटना में जेल भी जा चुका है। वहीं, मोहल्ले के लोगों का भी कहना है कि राहुल का व्यवहार अपराधियों जैसा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।पुलिस के अनुसार, राहुल कुशवाहा दारागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर चोरी, बमबाजी और गैंगस्टर एक्ट जैसे मुकदमे दर्ज हैं। रीतिका की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है और आरोपी की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post